Moradabad : 'योगी जी, अपने मंत्री और विधायक की जुबान पर लगाम लगाओ, वरना...', सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का बयान

Moradabad : 'योगी जी, अपने मंत्री और विधायक की जुबान पर लगाम लगाओ, वरना...', सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का बयान

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह के होली पर रंग से बचने वालों के लिए त्रिपाल का हिजाब पहनने को लेकर दिए गए बयान पर सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि होली रंगों का, उमंगों का, प्यार का त्यौहार है। ये रंगों का त्यौहार दो दिलों को मिलाता है। लोग एक दूसरे से गले मिलकर शिकवे शिकायत दूर करते हैं। होली दिलों को जोड़ने वाला त्योहार है ना कि दिलों को तोड़ने वाला। हमारे संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोगों को ये सोचना चाहिए कि वो क्या बोल रहे हैं?  सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि कितनी जगहों पर हिन्दू और मुस्लिम भाई एक साथ मिलकर होली खेलते हैं। इसमें न किसी का धर्म भ्रष्ट होता है और ना ही किसी के मजहब में कोई परेशानी आती है। उनका ये बयान पोलराइजेशन की पॉलिसी है कि किस तरह से हिन्दू भाइयों को डराकर वोट पोलराइज करें और वोट ले लें।

भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर बोले सपा के पूर्व सांसद
जिला अस्पतालों में मुस्लिमों के वार्ड अलग कर देने वाले भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ ये लोग मरीज को भी हिन्दू मुसलमान की निगाह से देख रहे हैं। मरीज तो वो होता है जिसके साथ सबकी सहानुभूति होती है। अगर सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो लोग उससे ये नहीं पूछते कि तुम हिन्दू हो या मुसलमान? राहगीर ही उसे अस्पताल पहुंचाते हैं या फिर पुलिस उसे अस्पताल पहुंचाती है। इस तरह की बातें करने से नफरतें फैलती है और आपस में दूरियां और फांसले पैदा होते हैं। ऐसे लोगों का पदों पर रहने का कोई औचित्य नहीं है। मुखिया योगी आदित्यनाथ से ये आग्रह करूंगा कि ऐसे लोगों की जुबान पर लगाम लगाई जाए। जिससे हमारे प्रदेश का माहौल अच्छा बना रहे।

अपराध करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए
संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव को कुछ युवकों द्वारा जहरीला इंजेक्शन लगा दिया गया था, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गुलफाम सिंह यादव ने सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व मुलायम सिंह यादव के सामने चुनाव भी लड़ा था। उनकी मौत पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि हत्या तो हत्या होती है और जिसने भी ये अपराध किया है उसको सख्त सजा मिलनी चाहिए।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : फाइलों को व्यवस्थित कर मांगी गई सूचना को अपडेट रखें पटल सहायक, DM अनुज सिंह ने किया औचक निरीक्षण