मुरादाबाद: मेरठ में नया स्ट्रेन मिलने से डरे लोग, रेलवे स्टेशन और दोनों बस अड्डों पर यात्रियों की होगी कोरोना जांच

मुरादाबाद: मेरठ में नया स्ट्रेन मिलने से डरे लोग, रेलवे स्टेशन और दोनों बस अड्डों पर यात्रियों की होगी कोरोना जांच

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद से मात्र 134 किलोमीटर दूर कोरोना संक्रमण का अधिक संक्रामक स्वरूप (स्ट्रेन) मिलने से जिले  के लोग घबरा गए हैं। इस स्ट्रेन के मेरठ की एक बच्ची में मिलने की पुष्टि हुई है। यह बच्ची अपने परिवार के साथ ब्रिटेन से लौटी थी। नए प्रकार के कोरोना के इस स्वरूप की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद से मात्र 134 किलोमीटर दूर कोरोना संक्रमण का अधिक संक्रामक स्वरूप (स्ट्रेन) मिलने से जिले  के लोग घबरा गए हैं। इस स्ट्रेन के मेरठ की एक बच्ची में मिलने की पुष्टि हुई है। यह बच्ची अपने परिवार के साथ ब्रिटेन से लौटी थी। नए प्रकार के कोरोना के इस स्वरूप की हर जगह चर्चा तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की इस चिंता को दूर करने के योजना तैयार की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मिलिंद चंद गर्ग ने बुधवार को एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ की एक बैठक बुलाई। संक्रमण को रोकने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच के लिए सुझाव मांगे। इसमें सर्व प्रथम मेरठ से आने वालों की जांच को प्राथमिकता दी गई है। रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच टीम को भेजा जाएगा।

सफर से आने वालों के नमूने लिए जाएंगे। लाउड स्पीकर से दिल्ली, मेरठ सहित एनसीआर इलाकों से आने वालों को अलग खड़ा होने को बोला जाएगा। साथ ही इस नियम का कारण सबकी सुरक्षा भी बताया जाएगा, जिससे उन लोगों का सहयोग भी प्राप्त किया जा सके। कोरोना जांच को जो टीम तैयार की जाएगी उसे स्पेशल टेस्टिंग टीम का नाम दिया गया है।

कोरोना जांच की यह विशेष टीम दोनों बस अड्डों पर और रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाकर मौजूद रहेगी। अनाउंसमेंट के लिए रेलवे व रोडवेज का भी सहयोग लिया जा सकता है। एक लाउडस्पीकर टीम नेतृत्व के पास भी रहेगा। जो यात्रियों को सचेत करेगा, जागरूक करते हुए कोरोना जांच को प्रेरित करेगा। अधिक से अधिक कोरोना जांच का लक्ष्य रखा जाएगा।

सीएमओ डा एमसी गर्ग ने बताया कि नए स्ट्रेन का मामला मेरठ में सामने आया है। घबराने की आवश्यकता नहीं है। जरूरी है सजग और जागरूक होने की। भीड़ वाले इलाकों से बचने की। किसी से भी सामाजिक दूरी बनाने की। फीस मास्क पहनकर जिम्मेदारी निभाने की। जो कोरोना नियम का पालन करेंगे, वे खुद को ही नहीं, दूसरों को भी बड़ी मुसीबत से बचा सकते हैं। उनकी जागरूकता, दूसरों के जीवन में सुरक्षा साबित होगी। शिविर में आकर नियमों का पालन कर, अपना परिचय देकर जांच कराने में सहयोग रहेगा तो कोरोना के किसी भी संक्रमण को मौका ही नहीं मिलेगा।

स्वदेश लौटे पांच की रिपोर्ट प्रतीक्षारत
ब्रिटेन सहित कई अन्य देशों से स्वदेश लौटे 25 लोगों में चार लोगों की रिपोर्ट अभी तक प्रतीक्षारत है। स्वास्थ्य विभाग भी बता पाने में असहज महसूस कर रहा है। इन चार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट अवेटेड आई थी। चिंता की बात तो यह है कि इन चारों में दो यूनाइटेड किंगडम से लौटे थे। इसमें एक बिलारी के ओम बिहारी कालोनी का व दूसरा शांति कालोनी का है। नीदरलैंड से एक ही परिवार के दो सदस्त लौटे थे, ये शिवपुरी चित्रगुप्त कालोनी के रहने वाले हैं। इन चारों की रिपोर्ट में संक्रमण को लेकर न ही सकारात्मक व न ही नकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि रिपोर्ट आते ही इन्हें जानकारी दे दी जाएगी।