बरेली: पहली गोली हवा में, दूसरी ने ली थी एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की जान

बरेली: पहली गोली हवा में, दूसरी ने ली थी एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की जान

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ता के भाई की पीठ में लगी गोली से पहले एक गोली हवा में चलाई गई थी। इसके बाद दूसरी गोली तमंचे में फंस गई तो गोली चलाने वाले ने तमंचे से उसे झटका दिया जिसके बाद नाल में फंसी गोली अचानक चल गई और वह एबीवीपी …

बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ता के भाई की पीठ में लगी गोली से पहले एक गोली हवा में चलाई गई थी। इसके बाद दूसरी गोली तमंचे में फंस गई तो गोली चलाने वाले ने तमंचे से उसे झटका दिया जिसके बाद नाल में फंसी गोली अचानक चल गई और वह एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की पीठ में धंस गई। यह गोली लगभग पांच फीट दूरी से चलाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान भी कोर्ट में दर्ज करा दिए हैं। बयान देने वालों को कोई डरा धमका न सके, इसलिए वहां पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

बारादरी के रोहली टोला निवासी एबीवीपी कार्यकर्ता कमल गुप्ता के भाई योगेश गुप्ता की कुछ दिनों पहले गोली लगने से मौत हो गई थी। परिवार ने तब आरोप लगाया था कि मामूली झगड़े के विवाद में योगेश को वहीं के रहने वाले सैंकी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय गुप्ता उर्फ सैंकी उसके पिता विजय गुप्ता, दोस्त मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सैंकी और मुकेश को जेल भेज दिया था।

जांच में पता चला कि जेल गए दोनों आरोपियों की लोकेशन घटनास्थल से बहुत दूर थी। इसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि योगेश के जो गोली लगी है उसे पांच फिट की दूरी से चलाया गया था। साथ ही पहली गोली आरोपी ने हवा में चलाई थी। इसके बाद दूसरी गोली हवा में चलाते समय नाल में फंस गई।

इसके बाद गोली चलाने वाले ने तमंचे से गोली निकालने के लिए झटका दिया। इससे तमंचे की नाल में फंसी गोली खुद ही चल गई जो योगेश के पेट में जा धंसी। इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई। घटना के वक्त 10-12 लोग मौके पर मौजूद थे। इनमें से दो लोगों ने गुरुवार को कोर्ट में गोली चलाने वाले के खिलाफ बयान भी दर्ज करा दिए हैं। दबंग उन्हें धमका न सके इसलिए मोहल्ले में पुलिस को तैनात किया गया है।

भाजपा नेताओं को भी पता है सच्चाई
रोहली टोला में वारदात की रात क्या हुआ था। गोली किससे और कैसे चली यह बात मोहल्ले के लगभग 15 परिवारों के साथ-साथ भाजपा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को भी पता है। वह चाहते हैं कि किसी तरह से मामला निपट जाए लेकिन पुलिस को जो सुराग मिले हैं उसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तय है।

एबीवीपी कार्यकर्ता के भाई की हत्या के मामले में जिन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज थी उनके नाम रिपोर्ट से हटाए जाएंगे। कुछ चश्मदीदों के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं। जल्द ही सही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी