लखीमपुर खीरी: माया देवी हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद

लखीमपुर खीरी: माया देवी हत्याकांड मामले में चार गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खमरिया पुलिस ने गांव समरदहा निवासी माया देवी हत्याकांड में फरार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, गड़ासा, बांका और डंडा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों का चालान भेज दिया है।

गांव समरदहा निवासी माया देवी (50) का पड़ोसी गांव चहमलपुर निवासी कुलदीप वर्मा से अवैध शराब बनाने को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते बुधवार की रात करीब 11 बजे कुलदीप वर्मा अपने साथियों के साथ माया देवी के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर माया देवी पर बांके से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, महिला को गोली भी मारी गई।

चाची को बचाने पहुंचे भतीजे सुरेश को भी बांके से वार कर घायल कर दिया। उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप वर्मा के साथ ही हत्या में शामिल उसके साथी थाना फूलबेहड़ के गांव बालकरामपुरवा निवासी पुनई लाल, समरदहा निवासी घनश्याम और कोतवाली धौरहरा के गांव कशवापुर निवासी संदीप उर्फ मंटेरी उर्फ मंटी को गिरफ्तार किया है।

घटना में प्रयुक्त तमंचा, बांका, गड़ासा और डंडा बरामद कर पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कुलदीप वर्मा शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ थाना खमरिया, ईसानगर और धौरहरा में आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज: शराब पीकर भट्ठा मजदूरों ने साथी की फावड़े से की हत्या, दो लोगों पर FIR

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री