लखनऊ: बख्शी का तालाब और इटौंजा में भारत बंद का असर नहीं, पुलिस मुस्तैद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल उत्तर प्रदेश के डीजीपी व सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया था कि किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति या दुकानदार किसी भी व्यक्ति वाहन आदि को नुकसान न होने पाए। लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में भारत बंद का असल नहीं दिखाई …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल उत्तर प्रदेश के डीजीपी व सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया था कि किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति या दुकानदार किसी भी व्यक्ति वाहन आदि को नुकसान न होने पाए। लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में भारत बंद का असल नहीं दिखाई पड़ा। इसके अलावा इटौंजा में भी भारत बंद का कोईअसर नहीं दिखाई दिया। आम जनमानस जैसे दुकानदार चार पहिया दोपहिया नौकरी करने वाले सभी अपने काम को जाते दिखाई दिए।
दुकानदार रिंकू वर्मा ने बताया कि हमने सुबह से ही दुकान खोल रखी हैं और काफी भीड़ भी रही हैं। गाड़ियां रोज की तरह रोड पर दौड़ती नजर आई। बीकेटी के ब्रजकिशोर सिंह होटल खोले बैठे दिखाई दिए। बीकेटी विकास खंड कार्यालय के मेन गेट पर दरोगा सिंह चाय वाले ने बताया कि हमें कहीं नहीं मालूम पड़ा कि भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है। पूर्व मीडिया प्रभारी दीपक शुक्ला तिरंगा ने बताया कि इटौंजा क्षेत्र में भारत बंद का कोई भी असर नहीं दिखाई पड़ा हैं। भाजपा की टीम लगातार जन विरोधी ताकतों को खत्म करने के लिए क्षेत्र में सक्रिय हैं।
बख्शी का तालाब उप जिला अधिकारी का दौरा डोर टू डोर जांच करते नजर आए। वहीं बीकेटी उप जिलाधिकारी से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इटौंजा, बेहटा, टोल प्लाजा, महोना, छठा मील, आदि क्षेत्रों में पुलिस पैनी निगाह बनाते हुए मुस्तैद है। भारत बंद का असर यहां नहीं है।
उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार अपना काम सही से कर रही हैं। जिससे इटौंजा में आम जनमानस व दुकानदार को कोई भी कोई भी दिक्कत नहीं हुई है। इटौंजा थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि इटौंजा पुलिस सतर्कता व सजगता के साथ हर चौराहे व बैरियर पर मुस्तैद हैं। बख्शी का तालाब थाने की पुलिस जगह-जगह पर मुस्तैदी से अपना काम करती रही।