बरेली कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर होगी सफाईकर्मी और माली की भर्ती

बरेली, अमृत विचार: बरेली कॉलेज में गुरुवार को प्रिंटिंग वर्क, साइकिल स्टैंड, कंप्यूटर वर्क और सफाई कर्मचारियों और मालियों की नियुक्ति के लिए टेंडर निकाले गए। कंप्यूटर वर्क और साइकिल स्टैंड के लिए सिर्फ एक ही फर्म की ओर से टेंडर डालने की वजह से टेंडर नहीं खुल सके। टेंडर ऑपरेटिंग कमेटी की मौजूदगी में टेंडर निकाले गए। अब जिनके टेंडर नहीं हाे सके हैं, उनके दोबारा टेंडर खोले जाएंगे।
कमेटी की मौजूदगी में प्रिंटिंग वर्क का टेंडर हो गया। इसके तहत एजेंसी को आगामी सत्र के लिए आईकार्ड, प्रोस्पेक्टस समेत अन्य प्रिंटिंग वर्क करने होंगे। इसके अलावा आउटसोर्सिंग पर सफाई कर्मचारियों और मालियों को रखने के लिए भी एजेंसी तय हो गई। अब इसी एजेंसी के माध्यम से जरूरत के हिसाब से माली और कर्मचारी रखे जाएंगे। कॉलेज में साइकिल स्टैंड का टेंडर न होने से कॉलेज प्रशासन भी चिंतित है, क्योंकि हर बार इसके लिए मारामारी होती थी।
अस्थाई कर्मचारियों और प्राचार्य में कहासुनी
टेंडर होने से पहले कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में अस्थाई कर्मचारी प्राचार्य प्रो. ओपी राय से मिलने पहुंचे और मालियों और सफाई कर्मचारियों के टेंडर का विरोध किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एक कर्मचारी के आप की जगह तुम कहने पर प्राचार्य नाराज हो गए और कर्मचारी को तुरंत बाहर निकाल दिया। उसे नौकरी से निकालने की भी बात कही। वहीं इस मामले में प्राचार्य प्रो. ओपी राय का कहना है कि कई शिक्षकों की मौजूदगी में कर्मचारी उग्र होकर बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। इसलिए उसे बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बड़ा दावा...वक्फ के पास 3385 संपत्तियां में 2000 सरकारी, सड़कों से लेकर नालों तक पर कब्जा!