Bareilly: सैकड़ों ग्राम सचिवालयों में इंटरनेट सेवा नहीं, सीएम योगी ने जताई नाराजगी

बरेली, अमृत विचार: सैकड़ों ग्राम सचिवालयों में इंटरनेट सेवा नहीं होने से ग्रामीणों को आय, जाति, मूल निवास आदि की सुविधा नहीं मिलने की शिकायतें सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई। अफसरों से पूछा कि सचिवालयों में क्यों बेहतर इंटरनेट व्यवस्था नहीं है। इस पर अफसरों ने संचार कंपनी की लापरवाही बताते हुए बचने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने सुविधा जल्द शुरू कराने को कहा।
विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने गांवों में जल जीवन मिशन के तहत सड़कें खुदी छोड़ने की शिकायतें कीं। एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने बिजली संकट का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने मुख्य अभियंता विद्युत को बिजली दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों के बताने पर उन्होंने स्मार्ट सिटी के अफसरों से संचालन शुरू न होने का कारण भी पूछा, तब उन्हें टेंडर होने की जानकारी दी गई।
विधायक बिथरी डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने रामगंगा बैराज अधूरा होने का मामला उठाया तो मुख्यमंत्री हैरान रह गए। अधिकारियों को बैराज के संबंध में पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनकी विधानसभा क्षेत्र में जरूरी काम के संबंध में जानकारी ली। देवचरा में सरकारी मण्डी बनवाने की मांग उठाई।
यह भी पढ़ें- बरेली वासियों को क्या-क्या मिला? एक नजर में समझें