गोंडा अग्निकांड : नौ झोपडियों समेत 40 एकड़ फसल जलकर राख, एक मवेशी की मौत

गोंडा अग्निकांड : नौ झोपडियों समेत 40 एकड़ फसल जलकर राख, एक मवेशी की मौत

गोंडा : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पल्हापुर व सरैयां चौबे गांव में भीषण आग लगने से नौ लोगों के घर व 40 एकड़ फसल जलकर राख हो गए। आग में झुलस कर एक मवेशी की भी मौत हो गई।
अप्रैल माह में चल रही हवाओं व गर्मी के कारण अग्निकांड की घटनाएं तेज हो गई हैं। करनैलगंज तहसील के पाल्हापुर ग्राम पंचायत के मजरे जटाशंकर पुरवा में मंगलवार को दिन में विद्युत के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में नौ  फूस के मकान जलकर राख हो गए। इस आग की घटना में बंधा एक मवेशी भी झुलस कर मर गया।

मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के जटाशंकर पुरवा में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक चिंगारी उठी जिससे विद्युत पोल के पास रखी गन्ने की सूखी पत्तियों में आग पकड़ ली। देखते ही देखते हवा के साथ आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और गांव के करीब एक दर्जन कच्चे घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में रामनेवल, राहुल, राजनरायन, सुकई, बासुदेव, किशुन, महादेव, दुलारे, महादेव आदि ग्रामीणों के फूस के मकान और घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। वहीं आग में जलने से हरिभजन के एक मवेशी की भी मौत हो गई। पंपिंग सेट के सहारे ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही और समय से दमकल न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

फसल जली

उपजिलाधिकारी भार्गव ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। पीड़ितों को राहत पहुंचाई जाएगी, वहीं लापरवाही करने वाले सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ तहसील क्षेत्र के ग्राम सरैयां चौबे में किसानों की तैयार फसल गेहूं में आग लग गई। दिन में पछुआ हवा तेज चलने के कारण आग ने पांव पसारे और एक दर्जन से अधिक किसानों की लगी व पकी फसल को अपने आगोश में ले लिया। इसमें राधेश्याम मिश्रा, श्रीनाथ मिश्रा, सियाराम मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, सरजू प्रसाद शुक्ला, बृजनाथ शुक्ला, विनय शंकर दुबे, जगदम्बा प्रसाद दुबे, राम पॉल यादव, राम कुमार कोरी, विनय शंकर दुबे  व जगदंबा प्रसाद दूबे के खेत में लगी गेहूं की 200 बीघे फसल जल कर राख हो गई। इसमें विनय शंकर का 50 बीघा तथा जगदंबा प्रसाद दुबे 25 बीघा फसल शामिल है।

यह भी पढ़ें:- Sitapur News : आबकारी निरीक्षक ने कार में खुद को गोली मारकर दी जान