किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से हो निदान: मुकुट बिहारी

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड जरवलरोड परिसर में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौरव वर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य पेशकार यादव ने किया। बैठक की अध्यक्षता सहकारी समिति जरवलरोड के चेयरमैन रणवीर सिंह मुन्ना ने की। उन्होंने बैठक के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को संचालक मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर बड़ी माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने संबोधन में सहकारिता की महत्ता को रेखांकित करते हुए गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस प्रयासों की आवश्यकता जताई। बैठक में गौरव वर्मा, सुवेद वर्मा एवं संचालक अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय राव ने भी संबोधित करते हुए गन्ना किसानों की समस्याओं को उजागर किया।
सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव डॉ. प्रेम नाथ पाण्डेय ने वर्षभर का लेखा-जोखा एवं कार्यवाही रजिस्टर पढ़कर प्रस्तावित बिंदुओं को क्रमवार सुनाया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में संबंधित चीनी मिलों के प्रतिनिधियों समेत चीनी मिल जरवलरोड के महा प्रबंधक टीएस राणा, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक राजेश कुमार विश्वकर्मा, सर्किल के डेलीगेट एवं भारी संख्या में गन्ना किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा नेता सीता राम पाण्डेय, ओम प्रकाश अवस्थी, पवन कुमार वर्मा, शेषनारायण यादव सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। बैठक के सफल बनाने के लिए समिति के कर्मचारी सुरेश शुक्ला अवधेश सिंह कृष्ण कुमार तिवारी सर्वेश सिंह अजय तिवारी फूलचंद वर्मा, व स्टॉप का विशेष सहयोग रहा आयोजन पर सभी उपस्थित जनों ने समिति के प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने RSS संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका स्मारक भारतीय संस्कृति के मूल्यों को समर्पित