Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी फरार
.jpg)
चित्रकूट, अमृत विचार। पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इससे ई-रिक्शा के साथ पांच बाइक भी बरामद की गईं। आरोपी का साथी भाग निकला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 मार्च को कोतवाली कर्वी और चौकी शिवरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम शिवरामपुर के पास पथरौड़ी मोड़ पर गुरुवार रात लगभग साढ़े 11 बजे वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में जा रही बिना नंबर प्लेट की बाइक रोकी और चेचिस नं. को ई-चालान ऐप पर चेक किया। इससे पता चला कि वाहन स्वामी का नाम गुलाब चंद्र पुत्र श्यामलाल निवासी गुलामपुरी थाना करारी (कौशांबी) है। शक होने पर चालक लियाकत पुत्र बरकत अली निवासी काशीराम कालोनी लोढ़वारा को गिरफ्तार किया गया।
कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और उसका साथी फहीम निवासी समदा थाना मंझनपुर (कौशांबी) इस बाइक को होली के समय चुराया था। इसने यह भी कुबूला कि इस बाइक के अलावा चार अन्य बाइक व एक ई-रिक्शा भी चुराए हैं। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर इन वाहनों को रामशैय्या के पास पहाड़ से बराम0द किया। फहीम अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। मौके से झाड़ियों में छिपाकर रखी चार बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि ई-रिक्शा की बैटरी फेरी लगाने वाले को बेच दी।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली कोतवाली पुलिस की टीम में एसआई गौरव तिवारी, कैलाश नाथ यादव के साथ आरक्षी सचिन शामिल रहे। चौकी शिवरामपुर की टीम में प्रभारी शनि कुमार चतुर्वेदी, आरक्षी विपिन कुमार, दीप प्रताप सिंह और विवेक शामिल रहे।