Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। विदेश जाने का लालच देकर शातिर अपराधियों ने अलग-अलग 28 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ितों का आरोप है, कि सभी से पासपोर्ट और पैसे ले लिए इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर भाग निकले। जब वह लोग ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। 
   
बलिया के दीगर बिजुलीपुर बेऊर यादव, हुसेनाबाद बस्ती निवासी अशोक कुमार यादव के अनुसार विदेश जाने का लालच देकर उनके समेत कई लोगों को फंसाया गया। सभी से पासपोर्ट और पैसा लेकर अब ऑफिस के लोगों ने अपने-अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए। पीड़ित के अनुसार उन लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की गई। बताया कि अरुण पंडित, अनिल तोमर, सागर निवासी अज्ञात जिनका ऑफिस स्वरुपनगर में ममता अपार्टमेंट में था। 

पीड़ित अशोक यादव के अनुसार इन धोखाधड़ी करने वालों ने उनके समेत दिलीप कुमार यादव, संतोष, दिलीप राम, गोरख, राजू राजभर, मुन्ना कुमार, विजय सिंह, राजन यादव, राहुल यादव, राम निवास, कयमानुद्दीन, पप्पू कुमार, सुभान अंसारी, महबूब आलम, हारुन, हरेन्द्र महतो, अनुज कुमार, सूरज गौड, अलताफ राजा, अमृत पाल सिंह, सुग्रीव यादव, भगवत पासवान, केशव सिंह, सखीचन्द्र यादव, कन्हैया कुमार चौरसिया, बिट्टू कुमार, अजीज समेत कुल 28 लोगों को 26 मार्च को बुलाया था। 

27 मार्च को फ्लाइट होने के कारण वह लोग दिल्ली से फ्लाइट लेने के लिए पहुंच गए। उन लोगों ने ऑफिस से कोई भी सूचना न देने की बात कही। इसके बाद वह लोग कानपुर ऑफिस पहुंचे, जहां ताला लटका मिला। इस संबंध में स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय के अनुसार पीड़ित अशोक कुमार यादव की तहरीर पर आरोपी अरुण पंडित, अनिल तोमर, सागर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Etawah: शेरनी नीरजा के दोनों शावक हैं मादा, खोल दी आंखे, सफारी प्रबंधन कर रहा देखरेख, दोनों स्वस्थ

 

ताजा समाचार