Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...

Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में तीन से लापता अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पार्क के झूले से लटकता मिला। सोमवार सुबह पार्क टहलने पहुंचे लोगों की नजर वहां पड़ी तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। इस दौरान तलाश करते हुए मृतक का बेटा भीड़ देख वहां पहुंच गया और पहचान की। घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बेटे ने पिता के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। 
   
संजीव नगर फर्स्ट के रहने वाले 50 वर्षीय राकेश शर्मा बढ़हई का काम करते थे। परिवार में पत्नी संगीता, बेटा राहुल और बेटी स्वेता है। बीए कर रहे बेटे राहुल के अनुसार पिता काम से आने के बाद 28 मार्च को घर से निकले थे। जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो उन्हें फोन मिलाया गया। जहां उनका मोबाइल बंद बताने लगा। इस पर परिवार के लोगों ने आसपास स्थानों पर उनकी तलाश शुरू की। लेकिन उनका कुछ नहीं पता चला। 29 और 30 मार्च को सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की गई लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली। 

बेटे के अनुसार 31 जनवरी सोमवार को वह लोग उन्हें ढूंढने के लिए निकले थे, तभी घर से एक किमी दूर चकेरी लव गार्डेन पार्क में भीड़ देखी। जिस पर वह लोग अंदर पहुंचे जहां झूले में पिता का फंदे पर शव लटका हुआ था। बेटे का आरोप है, कि पिता का मोबाइल गायब है। आरोप लगाया कि जरूर नशेबाजी में पिता के साथ कोई न कोई अनहोनी हुई है। इस संबंध में चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पार्क में एक अधेड़ का शव फंदे पर लटका मिला है। परिजनों ने अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज