Kanpur: गर्मी में बिजली संकट खत्म करने में जुटा केस्को, 11 ट्रांसफार्मरों की क्षमता की दोगुनी, इतने नए ट्रांसफार्मर लगाए...

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी में बिजली संकट से निपटने के लिए कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी (केस्को) ने तैयारी शुरू कर दी है। केस्को ने उन 11 जगहों के ट्रांसफार्मरों की क्षमता दोगुनी कर दी है, जहां पर बीते वर्ष सबसे अधिक बिजली संकट रहा था। इसके अलावा दो सबस्टेशनों में 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
केस्को का दावा है कि इस बार लोगों को गर्मी में ज्यादा बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि बीते वर्ष जिन 11 सबस्टेशनों में बिजली संबंधित दिक्कत अधिक आई थी, वहां पर अनुरक्षण कार्य किया गया है। इसके अलावा 11 सबस्टेशनों में अभी तक पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर लगे थे, जिसकी वजह से लोड बढ़ने से समस्या आ रही थी। वहां ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत कार्य कर इन 11 सबस्टेशनों में लगे पांच एमवीए के ट्रांसफार्मरों की क्षमता दोगुनी की गई है।
इसके अलावा गल्लामंडी और महाबलीपुरम सबस्टेशन में दो नए 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। केस्को मीडिया प्रभारी के मुताबिक हाइवे सिटी, कोयला नगर, केशवपुरम, रेल बाजार, रूमा यूपीएसआईडीसी, विद्युत कॉलोनी, देहली सुजानपुर, पोखरपुर, संजय नगर, दयानंद विहार व किदवई नगर 40 दुकान सबस्टेशन में पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर के लगे थे, जिनकी क्षमता दोगुनी कर दी गई है।