Kanpur: नाबालिग को बंधक बनाकर किया अपहरण, आर्य समाज से रचाई शादी, आठ महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने आठ महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। होली पर आरोपी ने अपनी मां से बात की इसके बाद पुलिस ने ट्रेस करते हुए उसे दबोचकर नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस में पीड़िता ने बयान दर्ज किया जिसमें उसने युवक पर बंधक बनाकर रखने और आर्य समाज से जबरन शादी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि चार जुलाई 2024 को चकेरी क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी के पिता ने इलाके के जितेंद्र कुमार पर आशंका जताते हुए नाबालिग बेटी की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से जितेंद्र का कोई सुराग नहीं लग रहा था। उन्होंने बताया कि आठ महीने से पुलिस परिजनों के साथ तलाश कर रहे थे। बताया कि आरोपी जितेंद्र ने होली पर अपनी मां को कॉल करके मिलने के लिए कहा। बस पुलिस ने तुरंत सर्विलांस की मदद से दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल पूरा होते ही न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस की प्राथमिक जांच में किशोरी ने जबरन भगाने और अपने साथ बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अब न्यायालय में दर्ज बयान में भी दुष्कर्म, बंधक बनाकर रखने या अन्य आरोप लगाती है, तो आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी। अगर आरोपी के पक्ष में बयान देती है, तो नाबालिग होने के चलते शादी मान्य नहीं होगी। आरोपी को जेल में ही रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।