लखीमपुर खीरी: किशोर को बुलाकर धारदार हथियार से किए कई वार, गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी: किशोर को बुलाकर धारदार हथियार से किए कई वार, गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में अपने घर वापस जा रहे 17 वर्षीय नीरज को गांव के ही रामजीवन ने धोखे से अपने पास बुलाया और उस पर धारदार हथियार से कई वार कर दिए, जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दंपती के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की है। 

गांव शेखनपुरवा निवासी नंद कुमार ने बताया कि उनका पुत्र नीरज (17) गुरुवार की शाम गांव में घूमने गया था। रात करीब नौ बजे वह घर वापस आ रहा था। इसी बीच गांव के रामजीवन पुत्र कल्लू गुप्ता व उनकी पत्नी मीना देवी पत्नी रामजीवन गुप्ता  ने बहाने से उनके बेटे को अपने घर बुला लिया और उसकी पिटाई की। जान से मारने की नीयत से उस पर धारदार हथियार से कई वार किए। इससे नीरज लहूलुहान हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और परिवार वालों ने सूचना दी। 

परिजन जब मौके पर पहुंचे। तब उसकी जान बच सकी। परिवार वाले घायल नीरज को कोतवाली लाए और पुलिस को पूरी बात बताई। हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल के पिता ने आरोपी दंपती के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: वैन में गैस रिफिलिंग करते समय लगी आग, धमाके से फटा सिलेंडर