IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीता मैच

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीता मैच

गुवाहाटी। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नंबर 11 खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीत अपने नाम की है। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स महज 176 रन ही बना सकी। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में पहली जीत हासिल की है।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में खलील अहमद ने यशस्वी जायसवाल (चार) को आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। नूर अहमद ने संजू सैमसन (20) को आउट कर आरआर को दूसरा झटका दिया। अपने शतक की ओर बढ़ रहे नीतीश राणा को 12वें ओवर में आर अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराकर चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई। नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (81) रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल (तीन) और वानिंदु हसरंगा (चार) रन बनाकर आउट हुए।

आरआर का छठा विकेट 18वें ओवर में रियान पराग के रूप में गिरा। रियान पराग ने 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए (37) रन बनाए। जोफ्रा आर्चर (शून्य) और कुमार कार्तिकेय (एक) रन बनाकर खलील के चौथे ओवर में आउट हुए। 20वें ओवर की पहली गेंद पर मतीशा पतिराना ने शिमरॉन हेटमायर (19) को आउट कर आरआर के बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका दिया।

आरआर ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मतीशा पतिराना, खलील अहमद और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

संदीप शर्मा ने किया कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन ओवर की पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी कैच आउट हो गए। गेंदबाजी संदीप शर्मा कर रहे थे। धोनी के आउट होते ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सभी उम्मीदें टूट गईं और राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

ताजा समाचार