लखीमपुर खीरी: पुलिया के नीचे युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका 

लखीमपुर खीरी: पुलिया के नीचे युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका 

लखीमपुर खीरी/धौरहरा, अमृत विचार: रेहुआ-सरसवा मार्ग पर बनी पुलिया के नीचे रविवार को एक युवक का शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने शव देख कर हत्या होने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अत्यधिक शराब के सेवन या फिर दुर्घटना में मौत होने की आशंका जता रही है। हालांकि पुलिस दोनों पहलुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है।  

रविवार को कुछ लोगों की नजर रेहुआ-सरसवा मार्ग पर कुछ लोगों ने एक पुलिया के नीचे युवक का शव पड़ा देखा। इससे उनमें हड़कंप मच गया। शव पड़े होने की खबर समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर धौरहरा कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को पुलिया के नीचे से बाहर निकाला और शव की पहचान धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढिहुआ कलां निवासी गुड्डू(33) पुत्र कौशल किशोर के रूप में हुई। 

सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। परिजनों ने किसी रंजिश से इंकार किया है, हालांकि वह हत्या कर शव पुलिया के नीचे फेंके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत अत्याधिक शराब पीने या दुर्घटना से हुई है। हलांकि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नही है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह साफ हो सकेगी। आशंका है कि मौत अत्याधिक शराब पीने या दुर्घटना से हुई है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: संडीपुर के पास सड़क पर आया तेंदुआ, थमे वाहनों के पहिए

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर