चित्रकूट में युवक की पत्थरों से कूंचकर हत्या; खून से लथपथ मिला शव, दोस्तों पर मारने का आरोप

मारकुंडी थाने के टिकरिया जमुनिहाई का मामला

चित्रकूट में युवक की पत्थरों से कूंचकर हत्या; खून से लथपथ मिला शव, दोस्तों पर मारने का आरोप

चित्रकूट, मानिकपुर, अमृत विचार। मारकुंडी थानांतर्गत टिकरिया जमुनिहाई गांव में रविवार रात एक युवक की पत्थरों से कूंचकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके तीन दोस्तों पर लगा है। मृतक के भाई की तहरीर पर इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को थाने में बैठाया है। 
 
टिकरिया जमुनिहाई गांव के मजरे बड़ा कोलान निवासी विक्रम (28) उर्फ लोकल पुत्र भैयालाल कोल के परिजनों ने बताया कि वह रविवार रात लगभग आठ बजे दोस्तों के बुलाने पर घर से निकला था। देर तक नहीं लौटा और बाद में मसनहा रोड के पास उसका खून से लथपथ शव मिला। चेहरे और शरीर पर पत्थर से वार किए गए थे। 
 
माना जा रहा है कि दोस्तों ने वहां शराब पी और फिर किसी बात पर विवाद होने पर विक्रम को मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस और जांच टीमों ने मौके पर पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ शिवआसरे ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। 
 
एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि विक्रम के भाई दादूलाल की तहरीर पर लंबरदार यादव पुत्र सत्यनारायण, पंकज सेन पुत्र चंद्रपाल, जीवनलाल कोल पुत्र मातादयाल पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कुछ संदिग्धों से भी पूछतांछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।     
 
मां बोली, फोन पर बताया था
 
मृतक की मां शांति देवी ने बताया कि जब विक्रम देर तक नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया। इस पर उसने बताया कि वह मसनहा रोड पर पड़ा है। जब वे लोग वहां पहुंचे तो उसका शव मिला। उसने यह भी बताया कि विक्रम शराब पीता था और आशंका जताई कि उसके दोस्तों ने ही उसे मार डाला है।