बहराइच : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, सदमें में पड़ोसी बुजुर्ग की भी मौत

बहराइच, अमृत विचार। जिले के नैनिहा निवासी युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। मौत की सूचना पाकर शव देखने पहुंचे पड़ोसी बुजुर्ग की भी सदमे से मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो मौत से गांव में कोहराम मच गया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौनिहा निवासी पैकरमा (46) पुत्र सियाराम का पारिवारिक मामलों को लेकर पत्नी से विवाद हुआ। विवाद से परेशान युवक ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई। जिस पर पड़ोसी दुजई प्रसाद (76) पैकरमा को देखने के लिए उसके के घर पहुंचे। शनिवार सुबह मृतक के घर पर ही दुजई को दिल का दौड़ा पड़ा। जिसके बाद बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज जालिम नगर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर जान दी है। बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हुई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं गांव में दो मौत से कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें : भारत-चीन के व्यापार में दिसंबर तिमाही में मजबूत वृद्धि, सामने आई संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट