Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती

Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती

कानपुर, अमृत विचार। शहर में एक बार फिर पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया। जिससे वह लोग घटना में घायल हो गए। मामला कोहना थानाक्षेत्र का है। कल्लूपुरवा घाट पर गहरे पानी में सिपाहियों ने दबंगों को नहाने से रोका तो गुस्साए आरोपियों ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर कांस्टेबल पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे दो अन्य सिपाहियों को भी गंभीर चोटें आई। सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कोहना ने घायल सिपाहियों को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया। पुलिस ने कांस्टेबल की तहरीर पर एक नामजद समेत 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
   
कांस्टेबल अरुण अत्री वर्तमान में कोहना थाने में तैनात हैं। अरुण ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजै चौकी प्रभारी गंगा बैराज ने उन्हें कॉल कर गंगा किनारे से भीड़ हटाने के लिए बुलाया। इस पर अपने साथी कांस्टेबल जयराम और दीपांशू के साथ अपनी बाइक से कल्लूपुरवा घाट पहुंचे। उस दौरान उन्होंने अपना परिचय देते हुए लोगों को गहरे पानी में नहाने से रोकते हुए बाहर निकलने को कहा। आरोप है, कि उस दौरान अंकित नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ गाली गलौज करने लगा। 

इस पर उन्होंने उसे समझा बुझाकर घाट से भेज दिया। कुछ देर बाद अंकित दोबारा अपने 10 अन्य साथियों के साथ उनके पास पहुंचा। गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में तीनों कांस्टेबल के सिर, शरीर पर गंभीर चोटें आई। यहीं नहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हमले में तीनों कांस्टेबल बेहोश हो गए। इस बीच राहगीरों की सूचना पर फोर्स संग मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने घायल सिपाहियों को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया। कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि घायल सिपाहियों की हालत खतरे से बाहर है। हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: वीर सिंह भदौरिया फिर बने भाजपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने पहनाई माला, मिठाई खिलाकर दी बधाई