कानपुर का चकेरी इलाका अपराधियों के लिए बना आफत; ढोल बजाकर निकाला शातिर का जुलूस, जिलाबदर कर सीमा से किया बाहर

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में इन दिनों अपराधियों की आफत आई हुई है। पूर्व की तरह इस बार फिर पुलिस ने शातिर गुंडा एक्ट के आरोपी को ढोल बजवाकर गली-गली घुमाया। इसके बाद शातिर को जिले की बाहर सीमा तक छोड़ जिला बदर किया गया। पुलिस ने आरोपी को छह माह तक जिले में दिखने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की चेतावनी दी है। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के लोग प्रशंसा करते नजर आए।
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि सनिगवां के गायत्री नगर निवासी नवील हसन उर्फ नवील गाजी एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ चकेरी थाने में हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने, मारपीट, समेत अन्य धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने उसके अपराध को देखते हुए पहले गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी। जिसके बाद अब अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने उसे छह महीने के लिए जिला बदर घोषित कर दिया। जिला बदर घोषित होते ही चकेरी पुलिस उसके घर ढोल लेकर पहुंची। पुलिस ने उसके घर से मुनादी कराकर जुलूस निकाला और जिन-जिन इलाको में नवील गाजी की दहशत थी उसे वहां से पुलिस हिरासत में पैदल घुमाया।
वहीं आरोपी के घर के बाहर नोटिस भी चस्पा किया। पुलिस की इस कार्रवाई से दहशत के माहौल में जी रहे लोग काफी खुश नजर आए। चकेरी पुलिस ने इसके बाद शातिर को कानपुर की सीमा के बाहर उन्नाव के गंगाघाट में क्षेत्र में छोड़ दिया।
पुलिस ने चेतवानी दी कि अगर जिले में दिखे तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर जेल भेजेगी। इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी ने फिर से अपराध किया तो अब गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि इससे पहले भी गांजा तस्कर हो या कोई शातिर अपराधी चकेरी पुलिस इसी तरह से उसका जुलूस निकालकर जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में गृहकर न जमा करने पर सीएसए का खाता सीज, दो टेनरी भी सील, इन जोन में हुई कार्रवाई