Kanpur: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब आरटीओ से मिलेगी इतने रुपये की सब्सिडी...

Kanpur: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब आरटीओ से मिलेगी इतने रुपये की सब्सिडी...

कानपुर, अमृत विचार। इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले के लिए खुशखबरी है, अब उन्हें वाहन खरीदने के बाद सरकार से मिलने वाली छूट के लिए  भटकना नहीं पड़ेगा। आरटीओ प्रशासन से ही सब्सिडी मिल जाएगी।   

इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को सरकार एक लाख और दो पहिया वाहन की खरीद पर 5000 रुपये की छूट देती है। अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद की सूचना डीलर पोर्टल पर अपलोड करता है। पंजीयन के उपरांत डीलर के आवेदन को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन मुख्यालय भेजते थे, फिर वहां से सब्सिडी मिलती थी। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था, इसे देखते हुए बदलाव किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की मूल कीमत पर सब्सिडी मिलती है। अब यह सब्सिडी उनके द्वारा ही मिल जाएगी। 

आवेदन मुख्यालय भेजने की जरुरत नहीं है। अभी कानपुर से 800 सब्सिडी के मामले परविहन मुख्यालय भेजे गए हैं, जल्द ही यह सभी मामले सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के पास वापस आ जाएंगे।  अब डीलर उनके पास जो जानकारी अपलोड करके भेजेगा, उसे आरआई चेक करेंगे फिर उनके पास सारे कागजात आ जाएंगे और वह  इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले स्वामी को सब्सिडी उपलब्ध करा देंगे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: जयपुरिया क्रासिंग पुल पर रेलवे ने रखा गार्टर, सेतु निगम के अधिकारी बोले- अब शुरू होगा ये काम...