कानपुर: तलाक देने पर पत्नी के घर पथराव, हत्या की दी धमकी...CCTV में कैद हुई घटना  

कानपुर: तलाक देने पर पत्नी के घर पथराव, हत्या की दी धमकी...CCTV में कैद हुई घटना  

कानपुर, अमृत विचार। तलाक देने पर पत्नी ने पति पर उनके घर साथियों के साथ मिलकर पथराव करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उन्हें सड़क पर रोक लिया और मारपीट के साथ अश्लीलता की। पीड़िता ने पति पर हत्या करने तक की धमकी का आरोप लगाया है। जिसके बाद पीड़िता बर्रा थाने पहुंची और शिकायत की।  

गुंजन विहार निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि पीएसी मोड़ काकोरी छावनी निवासी युवक से वर्ष 2016 में शादी हुई थी। पति शादी के बाद से घर पर पीकर आते थे। आरोप है कि अन्य युवतियों को घर में लाते थे। विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते थे। पीड़िता के अनुसार अक्सर विवाद के कारण क्लेश बढ़ती गई और बच्चों तक को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद रोज-रोज की हायतौबा के कारण दो वर्ष पहले दोनों बेटियों को लेकर मायके चली आई थी।

इसके बाद तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी। गंभीर आरोप है कि पीड़ित के अनुसार पति अपने दोस्तों के साथ छेड़छाड़ करते थे। मना करने पर पीटा जाता था। थाने में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं। महिला का आरोप है कि सोमवार को कोर्ट में तारीख थी। वहां पति ने धमकाया कि केस वापस ले लो वरना घर तक नहीं पहुंच पाओगी, तुम्हारी हत्या हो जाएगी।

पीड़िता का गंभीर आरोप है कि आरोपी तमंचा लेकर भी आया था। जब शाम को बच्चों के साथ घर के बाहर निकली तो रास्ते में पति ने अपने दोस्तों के साथ पकड़ लिया और अश्लीलता की। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग निकले। जब घर पहुंची और रात में खाना खाने के बाद बाहर बच्चों के साथ खड़ी थी, कि तभी पति ने अन्य साथियों के साथ मिलकर पथराव कर दिया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर के चकरपुर मंडी में लाखों रुपये शुल्क न जमा करने पर फर्म मालिकों पर रिपोर्ट; जानिए पूरा मामला...

ताजा समाचार