बहराइच: ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, घर में मचा कोहराम

बहराइच, अमृत विचार: जिले के गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर शनिवार सुबह एक युवक लेट गया। ट्रेन आने पर उसकी कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
शहर के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी दिव्यांशु शुक्ला (25) पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला शनिवार सुबह घर से उठकर गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर पहुंच गया। उसने गोंडा जा रही ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। काफी देर बाद परिवार के लोगों को पुलिस द्वारा जानकारी मिली, जिस पर मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक के फुफेरे भाई ऋषभ ने बताया कि दिव्यांशु मानसिक रूप से बीमार था। युवक की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव