Good News: कानपुरवासियों को जल्द IIT से Central तक मिलेगी Metro की सौगात, अफसरों ने अप और डाउन ट्रैक जांचा...

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की यात्री सेवा शुरू करने के पहले की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग ने शुक्रवार को दूसरे दिन भूमिगत मेट्रो सेक्शन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान मेट्रो ट्रेन का हाई और लो स्पीड पर संचालन हुआ। इससे पहले गुरुवार को सीएमआरएस ने मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो सेक्शन की भूमिगत अप और डाउन लाइन पर टनल और ट्रैक को जांचा परखा था।
सीएमआरएस ने शहर में मेट्रो सेवा के विस्तार के लिए दो दिवसीय निरीक्षण की शुरूआत मोतीझील मेट्रो स्टेशन से की थी। यहां से उन्होंने अप-लाइन पर मोटर ट्रॉली में बैठकर चुन्नीगंज स्टेशन से पहले बने मेट्रो वाया डक्ट और रैम्प का मुआयना किया था। रैम्प से अंडरग्राउंड टनल में प्रवेश करके टनल और ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक गए थे।
इस दौरान उन्होंने टनल में नियत दूरी पर बने क्रॉस पैसेज भी देखे थे। अग्निकांड या अन्य आपात स्थिति में सुरक्षा के लिहाज से टनल वेंटिलेशन सिस्टम को परखा था। बाद में उन्होंने कानपुर सेंट्रल से मोतीझील स्टेशन तक डाउनलाइन पर टनल और ट्रैक निरीक्षण किया था। शुक्रवार को सीएमआरएस ने मोतीझील स्टेशन से कानपुर सेंट्रल तक अप और डाउन लाइन पर मेट्रो ट्रेन के स्पीड टेस्ट के दौरान हर परिस्थिति को जांचा।
ट्रेन को अधिकतम गति पर दौड़ाने, अचानक ब्रेक लगाने के साथ कम गति पर चलाकर देखा गया। सभी भूमिगत स्टेशनों पर यात्री सुविधा, स्टेशन कंट्रोल रूम और सुरक्षा उपकरण व अलार्म सिस्टम की मुस्तैदी को भी सीएमआरएस ने परखा। प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि यात्री सेवा आरंभ करने के लिए सीएमआरएस से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलते ही लोगों को जल्द आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो यात्रा की सौगात मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 18 फिट ऊंचा होगा अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड ट्रैक; कानपुर में 187 कब्जेदारों को नोटिस, रेलवे की DPR पर लगी फाइनल मुहर