होली 2025 : CDO ने गौ पूजन कर मनाई होली, बोलीं- बेजुबानों की देखभाल में न हो कोई कमी

Gonda, Amrit Vichar : जिले की मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बृहस्पतिवार को गौ पूजन कर होली मनाई। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों से कहा कि निराश्रित गोवंशों की देखभाल में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन बृहस्पतिवार को मुजेहना के गो आश्रय केंद्र रूद्रगढ़ नौसी पहुंची।
सीडीओ ने गायों को माला पहनाकर टीका लगाया और फिर गुड़ व मीठा खिलाकर उन्हें पुचकारा। सीडीओ की दुलार से गोवंश भी इतराते दिखे। गौपूजन के बाद सीडीओ ने गौशाला का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। सीडीओ ने आश्रय केंद्र पर मौजूद कर्मियों से कहा कि निराश्रित गोवंशों की देखभाल में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्हें पर्याप्त मात्रा में चारा भूसा दिया जाए। नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की देखभाल भी की जाए। इस दौरान हरा चारा न होने की बात सामने आई तो सीडीओ ने कहा कि हरे चारे की व्यवस्था करायी जायेगी।
सोनवरसा आश्रम पर खेली गयी फूलों की होली,
आज शाम को होलिका दहन होगा और कल शुक्रवार को रंगोत्सव पर्व मनाया जायेगा। इसके पहले बुधवार की रात मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के देवरिया अलावल स्थित सोनवरसा धाम पर फूलों की होली खेली गयी तथा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीठाधीश्वर संत छोटे बाबा ने अपने अनुयायियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तो श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर होली की शुभकामना दी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, धानेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रक्षाराम वर्मा व पूर्व मंत्री स्व पंडित सिंह तके भतीजे सूरज सिंह भी शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे पर फूल बरसाए और होली की शुभकामना दी। इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ जिसमें डीपीआरओ समेत अन्य कई लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी। संत छोटे बाबा ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है। सभी लोग मिलकर इस पर्व को मनाएं।
यह भी पढ़ें- यूपी सीएम ने ली चुटकी, बोले- घर पर बेलन से होती है पिटाई, इसलिए नहीं की शादी, वित्त मंत्री भी रोक न पाएं हंसी