Kanpur: शहर में बिजली चोरी वाले टॉप 10 क्षेत्र चिह्नित, ये इलाका बना नंबर एक... केस्को व विजिलेंस की टीमें चलाएंगी चेकिंग अभियान

कानपुर, अमृत विचार। केस्को ने सर्वाधिक बिजली चोरी करने वाले 10 टॉप क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया है। नंबर-1 पर चमनगंज का नाम बताया गया है। अगले सप्ताह से केस्को और विजिलेंस की दो-दो टीमें मिलकर चेकिंग अभियान शुरू करेंगी।
शहर में कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी (केस्को) के करीब साढ़े सात लाख उपभोक्ता हैं। सभी इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती आ रही है। केस्को की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने वाले शहर के टाप-10 क्षेत्रों को सूची तैयार की है, जिसमे सबसे टॉप पर चमनगंज है। अधिकारियों के मुताबिक इस क्षेत्र से 20 से 25 फीसदी लाइनलॉस की रिपोर्ट लगातार सामने आ रही है।
केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह से केस्को और विजिलेंस की दो-दो टीमें मिलकर चेकिंग अभियान शुरू करेंगी। बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम 15 से 20 प्रतिशत लाइनलॉस वाले क्षेत्रों में घर-घर चेकिंग अभियान चलाएगी। यह अभियान पूरे एक माह तक सभी क्षेत्रों में दिन व रात दोनों समय चलेगा। इसके अलावा लोगों को बिजली चोरी रोकने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों से भी लिया जाएगा सहयोग
केस्को मीडिया प्रभारी के मुताबिक जिन क्षेत्रों में लाइनलास की शिकायतें अधिक हैं, उन क्षेत्रों में ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा, जो बिजली चोरी के मामले में एक से ज्यादा बार पकड़े गए हैं। विजिलेंस टीम उनकी निगरानी 24 घंटे करेगी। साथ ही ऐसे लोगों की अलग से सूची भी तैयार होगी। अभियान में किसी प्रकार की दिक्कत न आ सके, इसलिए संबंधित क्षेत्रों के थानों में बैठकें कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाएगा।