LifeStyle News:अपनाये घर में बना कंडीशनर, अगर चाहिए काले, घने, सुनहरे बाल
.png)
अमृत विचार। महिलाओं में बाल को लंबा रखने और उन्हें सवारने का बड़ा शौक होता है। लेकिन इनकी देखभाल करना मानो किसी जंग से कम नहीं है। वही अगर बालों को खोलना पड़ जाए तो ये आपस में ही उलझ जाते है। और जब इन्हें सुलझाने की बारी आती है तो ये काफी पीड़ादायक और थका देने वाला होता है।
ऐसे में हम अपने बालों को चमकदार और स्मूथ रखने के लिए बाजार वाले कंडीशनर का इस्तेमाल करते है ये केमिकल से भरपूर होते है और बालो को कई हद तक नुकसान पहुंचाते है। इसकी जगह आप घर पर बने कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने बालो को सॉफ्ट और शाइनी रखने के लिए घर पर मौजूद सामान से आप कंडीशनर तैयार कर सकते है।
घर पर ही बनाये कंडीशनर
-दूध और शहद का बना कंडीशनर
आजकल दूध हर किसी के घर में मिल जायेगा। तो आप एक कटोरी में दूध लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिला लें। अब मिश्रण को बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगाए। 10 से 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगाकर रखे फिर सर को नार्मल पानी से धोये। इस ट्रीटमेंट से आपके बालों में शाइन आ जाएगी।
-दही और शहद का कंडीशनर
आप आधी कप दही को एक चम्मच में मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। उसके बाद इसको अपने बालो में 10 मिनट के लिये लगाकर रखे। बाद में साफ पानी से धो लें। इस तरह से बालो की कंडीशनिंग करने से न सिर्फ बाल मुलायम हो जायेंगे बल्कि सर में जमी गंदगी, डेड स्किन सेल्स भी खत्म हो जाएगी। हफ्ते में इसे दो बार अपने हेयर में अप्लाई कीजिये बाल मुलायम बने रहेंगे।
-केले का कंडीशनर
बालो में डीप कंडीशनिंग के लिए केले का इस्तेमाल भी आप कर सकते है। इसके लिए आपको एक केला लेकर उसका पेस्ट बनाना होगा।जिसमें नारियल का तेल मिला लें। 15 से 20 मिनट लगाकर रखने और उसके बाद इसे धोने के बाद आप देखेंगे कि आपके बाल कितने सॉफ्ट हो गए है।
Disclaimer : खबर इंटरनेट पर दी गई जानकारी के आधार पर और जागरूकता के लिए लिखा गया है। कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़े : मटके का ठंडा पानी फ्रिज को भी कर देगा फेल, बस करना होगा ये काम