रांची बंद से परेशान लोग, सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर उतरें लोग
.png)
रांची, अमृत विचारः झारखंड की राजधानी रांची के सिरम टोली फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में सरना समिति के आज रांची बंद का असर रहा। राजधानी रांची में सुबह से ही बंद समर्थक पारंपरिक हथियारों और लाठी-डंडे के साथ सड़कों पर उतर गए। बंद समर्थकों ने सभी दुकानों को बंद कराया। वहीं शहर सभी इंट्री प्वाइंट और चौक-चौराहों पर बंद समर्थनों ने टायर जलाकर और रोड घेरकर आवागमन बंद कराया। बंद समर्थकों को रातू रोड, पिस्का मोड़, कांके रोड सीएमपीडीआई के सामने, कडरू चौक, लोवाडीह समेत कई स्थानों बैरिकेडिंग लगाकर जाम कर दिया।
सरना समिति के समर्थकों ने कई स्थानों पर टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान पुलिस की टीमें गश्ती करती दिखीं।पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जहां-जहां बंद समर्थक जुटे वहां की वीडियोग्राफी कराई गई। वहीं सड़क जाम से आम राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रास्तों पर बैरिकेडिंग होने के कारण जरूरी काम से घरों से निकले लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा। इधर, लोग गली मोहल्लों से होते हुए मुख्य सड़कों पर पहुंचे। बंद समर्थकों ने एंबुलेंस और जरूरी अनिवार्य सेवा से जुड़ी गाड़ियों को रास्ता दिया गया।
यह भी पढ़ेः लखनऊः ‘कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क’ का निर्माण कार्य अप्रैल से होगा शुरू, करोड़ों का बजट जारी