Bareilly: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, चाचा की हत्या के लिए यहीं से खरीदा था तमंचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Bareilly: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, चाचा की हत्या के लिए यहीं से खरीदा था तमंचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया।

बता दें गुरुवार को कैंट थाना पुलिस ने कृष्णा नगर कॉलोनी में छापेमारी कर इन छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से हथियार बनाने के धंधे में शामिल थे। हत्या से जुड़ी कड़ी एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 16 मार्च की रात को ऋतिक नामक युवक ने अपने चाचा दयाशंकर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा बरामद किया था। पूछताछ में पता चला कि उसने ये तमंचा एक अवैध फैक्ट्री से खरीदा था। ऋतिक की निशानदेही पर पुलिस इस अवैध फैक्ट्री तक पहुँचने में सफल रही। 

एसपी सिटी ने बताया कि कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने चौकी नकटिया क्षेत्र में कृष्णा कॉलोनी के पास एक खंडहर में छापा मारकर अवैध असलहा बनाते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन बोले- नागपुर हिंसा की जिम्मेदार है फिल्म 'छावा', देश का माहौल हो रहा खराब

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर