लखीमपुर खीरी: होली के दिन से लापता युवक का शव नाले में मिलने से हड़कंप

लखीमपुर खीरी: होली के दिन से लापता युवक का शव नाले में मिलने से हड़कंप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना निघासन क्षेत्र के गांव झौआ पुरवा निवासी एक युवक का शव बुधवार को घाघी नाले में उतराता देखा गया। इससे हड़कंप मच गया। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। शव की पहचान गांव झौआ पुरवा निवासी धाकड़ (30) के रूप में हुई है। वह छह दिनों से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
गांव झौआ पुरवा निवासी संजय ने बताया कि उसका बड़ा भाई धाकड़ होली के दिन से घर से बिना कुछ बताए कहीं चला गया। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई। सभी लोगों ने भाई की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। भाई के गायब होने की तहरीर निघासन पुलिस को दी गई थी। लेकिन निघासन पुलिस ने तलाश करना तो दूर गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। परिजन भाई की लगातार तलाश कर रहे थे। बुधवार की दोपहर घाघी पुल से ईंट भरकर ट्राली खमरिया जा रही थी। ट्राली पर बैठे एक मजदूर की नजर पानी में उतरा रहे शव पर पड़ी। उसने शव पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों को दी। 

मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। शव मिलने की सूचना पर संजय भी अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। संजय ने शव की पहचान अपने बड़े भाई धाकड़ के रूप में की। शव मिलने से उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। 

मृतक की पत्नी मचला देवी, मां सियापति, भाई संजय और नीरज का रो-रोकर बाह बेहाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया धाकड़ की मौत डूबने से होना प्रतीत हो रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जााएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाने वाली सड़क पर गड्ढे, यात्री परेशान