Kanpur: गृहकर के बड़े बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई, पराग डेयरी के खाते सीज, सात अन्य भवन भी किए गए सील

Kanpur: गृहकर के बड़े बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई, पराग डेयरी के खाते सीज, सात अन्य भवन भी किए गए सील

कानपुर, अमृत विचार। गृहकर के बड़े बकायेदारों पर नगर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को वार्ड-7 निराला नगर में स्थित पराग डेयरी (दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. कानपुर) के खाते सील कर दिये गये। डेयरी पर बकाया 3 करोड़ 51 लाख रुपये जमा न करने पर कार्रवाई की गई।

वहीं, वार्ड-17 सरायमिता में नगर निगम ने कुर्की अभियान चलाते हुए 7 भवनों को सील कर दिया गया। हालांकि बाद में बकाया अदा करने पर सील को खोल दिया गया। नगर निगम ने कुल 7 लाख 36 हजार रुपये की वसूली की। 3 भवनों पर बकाया जमा न होने के कारण सीलिंग की कार्रवाई की गई। इनमें भवन संख्या जी/66, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट-3 पर 1,91,294, भवन संख्या बी-17,18 पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट-4 पर 3,34,490 रुपये की वसूली की गई। इस दौरान आरआई नरेंद्र देव, कर अधीक्षक आशीष कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसए विश्वविद्यालय में जौ की जलवायु अनुकूल प्रजाति खोजी, अगले साल से किसानों को हो सकेगी उपलब्ध

 

ताजा समाचार

ओडिशा विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कांग्रेस का हंगामा, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक! 
संसद के बार-बार बाधित होने पर शिवराज सिंह ने जताई चिंता, कहा- कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान
Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया
कासगंज में एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, DDO का लिपिक 25 हजार रिश्वत लेते दबोचा