Good News: राजधानी लखनऊ, कानपुर और ताजनगरी आगरा में होगा मेट्रो का विस्तार, ये है प्रस्तावित नए कॉरिडोर...
यूपीएमआरसी ने प्रस्ताव बनाकर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजा

कानपुर, (अभिषेक वर्मा)। लखनऊ, कानपुर और आगरा में अगले 20-25 वर्षों के लिए दीर्घकालिक मेट्रो विकास योजना तैयार कर ली गई है। तीनों शहरों में मेट्रो कॉरिडोर की संख्या में वृद्धि होगी। कानपुर में 7 नए मेट्रो कॉरिडोर में 74.9 किमी. की दूरी में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है। अभी यहां 32.2 किमी. में 2 कॉरिडोर में कार्य चल रहा है।
प्राथमिक सेक्शन में 9 किमी. में मेट्रो चल भी रही है। इसी तरह लखनऊ में 139.4 किमी. में 9 नये कॉरिडोर बनाने और आगरा में 88.9 किमी. में 11 नए मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कराने का प्रस्ताव है। शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने प्रस्ताव तैयार कर आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भेज दिया है।
शासन की ओर से आगामी वर्षों के लिए नगर विकास की योजना बनाने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) के निर्देशों के क्रम में लखनऊ, कानपुर और आगरा के लिए मेट्रो के विस्तार की योजना तैयार की गई है। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
यूपीएमआरसी के अनुसार 850 मीटर की पैदल दूरी पर एक मेट्रो स्टेशन की तैयारी है। इसके आधार पर ही प्रस्ताव तैयार किया गया है। मेट्रो ट्रेन के क्रियान्वयन में लंबा समय लगता है, क्योंकि अवधारणा से लेकर डीपीआर तक, कैबिनेट की मंजूरी से लेकर निर्माण पूरा होने तक लगभग 8-10 वर्ष लगते हैं। ऐसे में समय रहते ही यूपीएमआरसी ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
कॉरिडोर का डीपीआर तैयार किया जाएगा
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार के अनुसार शहर के लिए व्यापक गतिशीलता योजना (सीएमपी) और मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप यूपीएमआरसी ने विस्तार के लिए प्रमुख मेट्रो कॉरिडोर की पहचान की है। जिसमें नए कॉरिडोर की कुल प्रस्तावित लंबाई और संरेखण का विवरण तैयार किया गया है। इन कॉरिडोर को संबंधित शहरों की नगर विकास योजना में जोड़ा जाएगा। चरणबद्ध विकास के लिए कॉरिडोर को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुमति मिलते ही कॉरिडोर का डीपीआर तैयार किया जाएगा।
कानपुर में प्रस्तावित 7 नए कॉरिडोर दूरी 74.9 किमी
नौबस्ता से बर्रा 8 तक 5.9 किमी.
पनकी से केंद्रीय विद्यालय कैंट 20.61 किमी.
नौबस्ता से चकेरी 17.6 किमी.
आईआईटी कानपुर से मंधना 5.44 किमी.
सीएसए से ख्योरा कटरी (मैनावती मार्ग) 4.37 किमी.
नौबस्ता से रमईपुर 5.78 किमी.
केंद्रीय विद्यालय कैंट से उन्नाव तक 15.2 किमी.
लखनऊ में प्रस्तावित 9 नए कॉरिडोर दूरी 139.4 किमी.
कल्ली पश्चिम से आईआईएम 45 कमी.
राजाजीपुरम से आईआईएम 18.42 किमी.
चारबाग से कल्ली पश्चिम 13 किमी.
इंदिरा नगर से सीजी सिटी 7.7 किमी.
इंदिरा नगर से अनोरा काला 9.27 किमी.
मुंशीपुलिया से जानकीपुरम 6.29 किमी.
सीजी सिटी से एयरपोर्ट 19.8 किमी.
कल्ली पश्चिम से मोहनलाल गंज 6 किमी.
अनोरा काला से बाराबंकी 14 किमी
आगरा में प्रस्तावित 11 नए कॉरिडोर दूरी 88.9 किमी
सिकंदरा से रनकाटा 8.92 किमी.
बमरौली से ताज ईस्ट गेट 6.31 किमी.
कालिंदी विहार से चालेसर 2.36 किमी.
एयरपोर्ट से मालपुरा 6.2 किमी.
पोहिया घाट से बिचपुरी रे. स्टे. 15.85 किमी.
पीएसी डिपो से गुटीला मोड़ 6.6 किमी.
सदर बाजार से एयरपोर्ट 3.43 किमी.
सदर बाजार से रोहता 6.92 किमी.
गुटीला मोड़ से पॉवर ग्रिड 4.96 किमी.
रामबाग से यमुना एक्सप्रेस 7.9 किमी.
अर्टोनी से रोहटा 19.5 किमी.
ये भी पढ़ें- Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस