सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत 10 के खिलाफ समन जारी, 10 अप्रैल को होगी सुनवाई

गौरीगंज थाना क्षेत्र का मामला, विशेष अदालत ने लिया संज्ञान

सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत 10 के खिलाफ समन जारी, 10 अप्रैल को होगी सुनवाई

सुलतानपुर, अमृत विचार। गौरीगंज थाना क्षेत्र, जनपद अमेठी में मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ के मामले में गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत 10 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को समन जारी किया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 10 अप्रैल की तारीख तय की है। 

मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत में आरोपियों राकेश प्रताप सिंह, उमेश प्रताप सिंह, रणवीर सिंह, बांके बिहारी सिंह, कुलदीप सिंह, सिम्पल सिंह, अनुराग सिंह, प्रशांत सिंह, सत्यम सिंह उर्फ शनी सिंह और अर्पित पांडेय उर्फ शिवम पांडेय के खिलाफ दीपक सिंह ने 10 मई 2023 को बलवा, मारपीट, गाली-गलौज व हत्या की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ समन जारी करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:-Social media: शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, कराया गर्भपात, अब छोड़कर हुआ फरार