Bareilly: हादसे रोकने को डिवाइडर और टर्न वाली जगह रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश

Bareilly: हादसे रोकने को डिवाइडर और टर्न वाली जगह रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश

बरेली, अमृत विचार। एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने मंगलवार को विकास भवन के सभागार में लोक निर्माण विभाग की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने की दृष्टि से सुधारात्मक कराए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को दुर्घटनाएं रोकने के लिए हाईवे पर जहां डिवाइडर या टर्न हैं, वहां रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण रोकने को भी कहा।

बैठक में अफसरों ने बताया कि बरेली-नैनीताल मार्ग पर बिलवा मोड़ पर एप्रोच रोड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया गया है, जिसमें ब्लैक स्पाॅट के अतिरिक्त 51 स्थान चिह्नित किए हैं, जहां तीन-चार वर्ष में ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं। वहां कराए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के बारे में भी बताया। सूची को संबंधित अधिकारियों को देने के भी निर्देश दिए। एडीएम सिटी ने निर्देश दिए गए कि ट्रकों को हाईवे पर जहां-तहां खड़े करने पर रोक लगाएं, ट्रकों को निर्धारित स्थानों पर खड़ा कराएं। मार्गों पर शराब पीकर वाहन न चलाएं, इसके जागरूकता वाले स्लोगनों को बड़े आकार में प्रदर्शित करें। नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एआरएम रोडवेज, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे के अधिकारी मौजूद रहे।

स्कूलों को नोटिस भेजने के बारे में भी जानकारी ली
पूर्व में हुई बैठकों में निजी स्कूलों के मालिकों, प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को नोटिस देने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें कहा गया था कि प्राइवेट वाहनों से एक साथ कई बच्चे विद्यालय न आए-जाएं। अन्यथा की दशा में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की एडीएम सिटी ने समीक्षा की। एआरटीओ ने बताया कि इस संबंध में विद्यालयों को नोटिस भेजा गया है। निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता के लिए प्रतियोगिताएं कराएं।

ये भी पढ़ें - Bareilly: बहू की गैर इरादतन हत्या के प्रयास में सास-ससुर को सात साल कैद

ताजा समाचार

Sambhal : ससुराल वालों को जाति बताने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म, दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत: लुटेरों से व्यापारी नेता के पुत्र ने खरीदा कुंडल, पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार
एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ ने भारत सरकार के खिलाफ किया वाद दायर, IT अधिनियम के दुरुपयोग का लगाया आरोप 
Kanpur में सात लोगों ने जिंदगी से तोड़ा नाता: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छह लोगों ने लगाई फांसी, एक ने खाया जहरीला पदार्थ, मचा कोहराम
पुरुषों के राष्ट्रीय शिविर को सोनीपत से पुणे में स्थानांतरित करने की तैयारी में है WFI, जानिए क्यों?
लखीमपुर खीरी: जौरहा नदी की कोख खाली करने वाले माफियाओं पर होगी कार्रवाई, निरीक्षण करने पहुंचीं सीओ