कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री

कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कासगंज से कानपुर अनवरगंज जा रही ट्रेन की बोगी के नीचे से अचानक तेज धुंआ उठने लगा। गार्ड द्वारा ट्रेन को तुरंत रुकवाया गया। यात्री बाहर निकल आए। अफरा तफरी का माहौल बन गया। लेकिन कुछ समय बाद जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को स्टेशन की और रवाना कर दिया गया।

मंगलवार की सुबह कासगंज अनवरगंज ट्रेन संख्या 15040 कासगंज से समय से रवाना होकर गंजडुंडवारा स्टेशन से कुछ दूर स्थित मोहनपुर फाटक के पास पहुंची। तभी ट्रेन के गार्ड यान की ओर से तीसरे डिब्बे के नीचे से धुंआ उठने लगा। धुंआ उठते देख ट्रेन मे सवार यात्रियों में खलबली मच गई। गार्ड द्वारा बोगी के नीचे से धुंआ उठता देख ट्रेन को रुकवाया गया। ट्रेन रुकते ही सवार यात्री उतर भागने लगे। जिसके चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया। जानकारी पर मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने पहिये की जांच पड़ताल की तकनीकी कमी को ठीक किया। जिसके बाद ट्रेन को आगे पीछे करके चेक भी किया गया। कुछ मिनट बाद ट्रेन को सब कुछ ठीक मिलने पर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इसके चलते टेन करीब 10 मिनट तक मोहनपुर फाटक के पास खड़ी रही। इस संबंध में स्टेशन मास्टर राजेंद्र प्रताप ने बताया कि ट्रेन सही सलामत स्टेशन तक पहुंची थी। ब्रेक शू चिपकने से कभी कभी धुंआ उठ जाता है। ट्रेन निर्धारित गंतव्य की और रवाना कर दी गई।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ढाई साल में 17 सौ किड़नी के मरीजों की हो चुकी डायलिसिस, सिर्फ खर्च करना है 1 रुपये

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी