लखीमपुर खीरी: रामबट्टी में लगी भीषण आग से आठ घर जले, मची अफरातफरी

लखीमपुर खीरी: रामबट्टी में लगी भीषण आग से आठ घर जले, मची अफरातफरी

धौरहरा, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के राम वाटिका धाम रामबट्टी गांव में सोमवार की रात भीषण आग लग गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस अग्निकांड में आठ घर और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने अग्निपीड़ितों को तिरपाल और कंबल वितरित किए। साथ ही राशन वितरण कराने के निर्देश पूर्ति निरीक्षक को दिए। आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है।

WhatsApp Image 2025-03-18 at 17.41.56 (1)

नगर पंचायत धौरहरा के नवसृजित मोहल्ला राम वाटिका धाम रामबट्टी में सोमवार रात करीब 11 बजे अचानक आग धधक उठी। आग की लपटें देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में उत्तम, मुद्रिका, सुनीता, सीताराम, रामाधार, पंकज सहित आठ लोगों के घर और उनमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।

मंगलवार सुबह तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचे। पीड़ितों से मुलाकात कर राहत किट, कंबल व तिरपाल वितरित किए। साथ ही पूर्ति निरीक्षक को तत्काल पीड़ितों को कच्चा राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी ने भी पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने बताया कि नुकसान का आंकलन लेखपाल से कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलते ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

आग से तीन घर जले, मची रही अफरा-तफरी (निघासन)
थाना पढुआ के गांव सेमरा बाजार में मंगलवार दोपहर लगी आग से हरेराम मौर्य, परशुराम मौर्य और ध्रुव मौर्य के घर जल गए। उनके घरों में रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। अग्निपीड़ितों ने बताया कि हादसा दोपहर करीब ढाई बजे हुआ, जब वे खेतों में काम करने गए थे। घरों पर केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। आग कैसे लगी, इसकी अभी किसी को जानकारी नहीं है। आसपास पक्के मकान होने के कारण आग अन्य घरों तक फैल नहीं पाई, वरना बड़ा अग्निकांड हो सकता था।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भाकिसं ने गैस प्लांट प्रशासन के खिलाफ उठाई आवाज, मजदूरों के हित में किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस
Meerut: महिला ने प्रेमी साहिल के साथ पति को उतारा मौत के घाट, शव के 15 टूकड़े कर घर में दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश में मैत्री संधि से सहयोग के नये युग का हुआ था आगाज
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: घूस लेते स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मध्यप्रदेश: बांध में नौका डूब जाने के बाद चार बच्चों सहित सात लोग लापता