75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं, तो भूल जाए एग्जाम, नेशनल पीजी कॉलेज में शुरू एडमिशन और सेमेस्टर परीक्षाएं

75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं, तो भूल जाए एग्जाम, नेशनल पीजी कॉलेज में शुरू एडमिशन और सेमेस्टर परीक्षाएं

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल पीजी कॉलेज में सेमेस्टर एंड परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों से कहा गया है कि कक्षाओं में अपनी उपस्थिति 75 प्रतिशत सुनिश्चित करें इसके बिना परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 5 अप्रैल तक भरे जा सकते हैं। ऑफलाइन बैकपेपर और एक्सेम्प्टेड परीक्षा फॉर्म भी कॉलेज काउंटर पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

राजधानी लखनऊ के इस स्वायत कॉलेज में आगामी सत्र 2025-26 के प्रवेश के लिए आवेदन फार्म मिलने शुरू हो गए हैं। कॉलेज के काउंटर से प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन फार्म ले सकते हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। परास्नातक और स्नातक की कुल 2650 सीटों पर आवेदन के लिए छात्र ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

इतना होगा शुल्क

कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम, एपीएच और पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपए जबकि लुआक्मैट कोर्स के लिए 1000 और आवेदन के लिए 900 रुपए देना होगा।

इन पाठ्यक्रमों में भी होगा प्रवेश

प्रवेश प्रक्रिया में लुक्मैट (लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेज मैनेजमेंट एडिमशन टेस्ट) के तहत बीकॉम ऑनर्स, बीएजेएमसी, बीबीए डिजिटल बिजनेस, बोवॉक, मीसीए, एमॉक सॉफ्टवेयर एंड ई-गवर्नेस, एमॉक बैंकिंग स्टॉक एंड इंश्योरेंस में प्रवेश होगा। जबकि लुआक्ससैट में बीकॉम और बीएससी गणित जैसे विषय शामिल हैं।

संभावित प्रवेश परीक्षा तिथि

बीए- 18 जून, सुबह 11 बजे

बीएससी गणित ग्रुप- 18 जून, दोपहर 2 बजे

बीएससी बायो ग्रुप: 19 जून, दोपहर 2 बजे।

बीकॉम 19 जून सुबह 11 बजे।

बीसीए, बीकॉम आनर्स, बीवॉक एसडी एंड ई-गर्वनेस -20 जून, सुबह 11 बजे।

बीबीए, बीबीए डिजिटल बिजनेस, बीवॉक बैंकिंग एंड फाइनेंस - 20 जून, दोपहर दो बजे।

एजेएमसी- 20 जून, दोपहर 3:10 बजे।

यह भी पढ़ेः लखनऊ के इन महिला कॉलेज में कम फीस में होगी बेहतर पढ़ाई, बिना प्रवेश परीक्षा आवेदन करते ही हो जाएगा एडमिशन