लखीमपुर खीरी: परीक्षा देकर निकले छात्र को पीटा, कार से अगवा करने की कोशिश...दो लोगों पर FIR

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: गोला कोतवाली के मोहल्ला श्यामनगर कॉलोनी निवासी एक छात्र ने सात लोगों पर मारपीट करने और कार में डालकर अगवा करने की कोशिश का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सोमवार को वह परीक्षा देकर घर जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया, पिटाई की और जबरन कार में बैठा लिया। शोर मचाने पर कुछ दूर आगे जाकर उसे उतार दिया और फरार हो गए। थाना फरधान पुलिस ने पांच लोगों को नामजद कर दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्यामनगर कॉलोनी निवासी विशाल वर्मा ने बताया कि वह इंटर का छात्र है। सोमवार को वह थाना फरधान के गांव सिसावा कलां स्थित जनता इंटर कॉलेज में परीक्षा देने गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर लौट रहा था। बसही गन्ना सेंटर के पास सुंदरम वर्मा, शिवम वर्मा (निवासी भारत भूषण कॉलोनी), आयुष वर्मा (निवासी जार, थाना हैदराबाद), राज शुक्ला और अभिषेक वर्मा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसे रोक लिया।
बेवजह गाली-गलौज करने के बाद आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और फिर उसे जबरन अपनी कार में बैठा लिया। शोर मचाने पर आरोपी कुछ दूरी पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे कार से उतारकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना फरधान पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि छात्र की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री