IPL 2025 : चोट से उबरने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जुड़े कप्तान संजू सैमसन, देखें VIDEO

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऊंगली की चोट से उबरने के बाद अब अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़ गए हैं। तीस वर्ष के सैमसन ने बेंगलुरू में सेंटर आफ एक्सीलैंस में उपचार पूरा किया । वह सोमवार को रॉयल्स के पहले सत्र में मौजूद थे। सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था । चोट के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1901847857206038680
रॉयल्स ने एक्स पर लिखा, हवाई अड्डे से सीधे पहले अभ्यास सत्र की ओर ताकि हमेशा की तरह सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सके। सैमसन ने रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात की। देखना यह है कि पूरी तरह फिट होने के बावजूद क्या वह विकेटकीपिंग कर पाते हैं । अगर नहीं तो ध्रुव जुरेल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हरफनमौला रियान पराग भी कंधे की चोट से उबर चुके हैं।
संजू सैमसन का आईपीएल करियर
संजू सैमसन ने आईपीएल के 167 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138.97 की स्ट्राइक रेट और 30.69 की औसत से 4419 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने आईपीएल में 25 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है और 3 शतक भी जड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी।
आईपीएल से बाहर होने के लिए ब्रूक पर बीसीसीआई का प्रतिबंध सख्त नहीं -मोईन अली
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है। ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है। मोईन ने ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ यह सख्त नहीं है । मैं इससे सहमत हूं । कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं । इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है ।बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं ।’ ब्रूक 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध से पीछे हट गए । कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने जा रहे मोईन ने कहा, उसे भूल जाइये , अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट न हो । मैं इस नियम से सहमत हूं।
ये भी पढे़ं : IPL 2025 : विराट कोहली ने कहा-लंबे समय तक RCB की कप्तानी करेंगे रजत पाटीदार