Kanpur में हड़पे 20 लाख: प्लॉट बिकवाने का दिया झांसा, प्रापर्टी डीलर समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र में जालसाजों ने प्लॉट बिकवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गालीगलौज कर धमकाया। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर प्रापर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादेवी के करपात्री नगर निवासी विद्यानंद पांडेय ने रिपोर्ट में बताया कि जुलाई 2021 में उन्होंने रमईपुर निवासी सुलेमान से आराजी संख्या 1367 में 1100 वर्गगज जमीन खरीदी थी। रुपयों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने पूर्व परिचित प्रापर्टी डीलर बाबूपुरवा के आजाद नगर निवासी शमशाद अली से जमीन बिकवाने की बात की। शमशाद ने जमीन बिकवाने के एवज में कमीशन के लिए कहा। हामी भरने पर शमशाद ने उक्त जमीन को 14 लोगों को रजिस्ट्री कर दी। जिसमें चार लोगों की ही रजिस्ट्री करने का चेक से रुपये मिला।
बाकी 10 रजिस्ट्रियों का करीब 20 लाख रुपया न मिलने पर उन्होंने रजिस्ट्री धारकों को कानूनी नोटिस भेज दी। नोटिस भेजने पर रजिस्ट्री धारकों ने बताया कि शमशाद को चेक दे चुके हैं। आरोप है, कि शमशाद ने बिक्री की चेकों को उनको न देकर अपने खाते में लगाकर रुपये हड़प लिए। दबाव बनाने पर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गालीगलौज कर धमकाया।
पीड़ित का आरोप है, कि करीब दो माह पहले वह निजी काम से बाइक से घंटाघर जा रहे थे। इस दौरान कार सवार शमशाद के एक साथी ने उन्हें रोकर पुलिस के शिकायत करने पर धमकी देते हुए मारपीट की थी। जमीन के मामले में पीड़ित का आरोप है, कि थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से गुहार लगाई। इस संबंध में बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।