बदायू: गंगा एक्सप्रेसवे पर पुलिया बना रहे ठेकेदार ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

बदायू: गंगा एक्सप्रेसवे पर पुलिया बना रहे ठेकेदार ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

बदायूं, अमृत विचार: गंगा एक्सप्रेसवे पर पुलिया का निर्माण करा रहे ठेकेदार ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। घर से जाने से पहले ठेकेदार ने पत्नी से कहा कि वह अब वापस नहीं लौटेंगे। इसके बाद वह बेसुध मिले। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ठेकेदार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव खैसरा निवासी सचिन शर्मा (26) ठेकेदार थे। वर्तमान में वह निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर पुलिया बनवा रहे थे। उन्होंने श्रमिकों का भुगतान नहीं किया था, जिसकी वजह से श्रमिक उन्हें बार-बार टोक रहे थे। कंपनी से भी उन्हें भुगतान नहीं मिला था। उनके सामने आर्थिक तंगी थी, जिसकी वजह से सचिन शर्मा परेशान चल रहे थे। रविवार सुबह 10 बजे उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि वह जा रहे हैं, अब वापस नहीं लौटेंगे। पत्नी ने पूछा, लेकिन वह बाइक से घर से तुरंत चले गए। पत्नी ने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजनों ने सचिन शर्मा को गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र में तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

कुछ देर बाद सचिन शर्मा ने अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि वह बिल्सी-बन्नी मार्ग स्थित गैस एजेंसी के पास पड़े हैं। परिजन मौके पर पहुंचे, जहां सचिन शर्मा बेसुध मिले। परिजन उन्हें बिल्सी नगर के निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से उन्हें बदायूं रेफर कर दिया गया। यहां लाते समय सचिन ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मच गया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: तीर्थनगरी में वाटर पाइप लाइन बिछाने को खोद कर डाल दी सड़कें, लोगों में नाराजगी