शेयर बाजार की गिरावट थमी, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

मुंबई। विश्व बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार की पिछले लगातार पांच दिन की गिरावट आज थम गई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 341.04 अंक अर्थात 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 73 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 74,169.95 अंक पर पहुंच गया।
इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 111.55 अंक यानी 0.5 प्रतिशत उछलकर 22,508.75 अंक पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में घटबढ़ रही। इससे मिडकैप 0.77 प्रतिशत की छलांग लगाकर 39,364.08 अंक हो गया लेकिन स्मॉलकैप 0.02 प्रतिशत फिसलकर 43,834.27 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4241 कंपनिायें के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2507 में गिरावट जबकि 1605 में तेजी रही वहीं 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियों में लिवाली जबकि 17 में बिकवाली हुई।
बीएसई में दूरसंचार, एफएमसीजी और रियल्टी की 0.35 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर अन्य 18 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.92, सीडी 0.48, ऊर्जा 0.19, वित्तीय सेवाएं 0.83, हेल्थकेयर 1.12, इंडस्ट्रियल्स 0.30, आईटी 0.09, यूटिलिटीज 0.41, ऑटो 0.80, बैंकिंग 0.71, कैपिटल गुड्स 0.46, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.34, धातु 0.91, तेल एवं गैस 0.10, पावर 0.46, टेक 0.27, सर्विसेज 0.58 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.05 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.23, जर्मनी का डैक्स 0.11, जापान का निक्केई 0.93, हांगकांग का हैंगसेंग 0.77 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 प्रतिशत चढ़ गया।
ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी...अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें