UP Board Exam: कानपुर के मूल्यांकन केंद्रों में आईं उत्तर पुस्तिकाएं, 3589 शिक्षकों की लगी ड्यूटी, इस दिन से शुरू होगा मूल्यांकन...
2.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य के लिए सोमवार से कॉपियां आनी शुरू हो जाएंगी। कॉपियों की सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कंट्रोल रूम से भी कॉपियों पर सीसीटीवी की निगरानी होगी। 19 मार्च से मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष पहचान पत्र जारी किया गया है। इसे स्कैन करते ही मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों की जानकारी केंद्र के जिम्मेदारों को मिल जाएगी। शिक्षकों को यह विशेष पहचान पत्र सौंप दिए गए हैं।
बगैर पहचान पत्र के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मुल्यांकन कार्य के लिए सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है। जिले में मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, डीएवी इंटर कालेज, सिविल लाइंस, हरसहाय इंटर कॉलेज, पीरोड, एबी विद्यालय इंटर कॉलेज, बिरहाना रोड, बीएनएसडी इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, हरजिन्दर नगर इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।