पीलीभीत: प्लाट पर कब्जे के विवाद में भिड़े दो पक्ष, पुलिस वाले डंडे से किए वार...तूदाबंदी भी उखाड़ी

पीलीभीत: प्लाट पर कब्जे के विवाद में भिड़े दो पक्ष, पुलिस वाले डंडे से किए वार...तूदाबंदी भी उखाड़ी

पीलीभीत, अमृत विचार। बिलगवां रोड पर स्थित तिरुमाला कॉलोनी के पास एक प्लाट पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चल गए। खास बात रही कि जिन डंडे से एक पक्ष हमलावर हुआ, वह पुलिस वाले डंडे थे। जिससे पुलिसकर्मियों के होने का भी शोर मचा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना सोमवार शाम की है। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र स्थित तिरुमाला कॉलोनी में एक हजार गज का प्लाट है। इसे लेकर दो पक्षों के बीच विवद चल रहा है, जिसमें पूर्व में भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों तक शिकायतें की जा चुकी है। बेशकीमती जमीन पर कब्जे को लेकर मामला गरमाया है। एक पक्ष ने धोखे से प्लाट का बैनामा कराने का आरोप लगाया है। इसे लेकर सोमवार शाम को दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला किया गया। एक पक्ष की महिला का आरोप था कि हमला करते वक्त उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। प्लाट पर कराई गई तूदाबंदी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। झगड़े के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। मौके पर पुलिस के डंडे भी पड़े हुए थे। बताते हैं कि एक पक्ष से हमला करने वाली भीड़ इन्हीं डंडों से वार कर रही थी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच प्लाट को लेकर विवाद है। इसी में झगड़ा हुआ है। मामले की जांच करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: 72 बंदियों ने जेल में रखा रमजान का रोजा, जेल प्रशासन ने कराई इफ्तार की व्यवस्था

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया