कासगंज: यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पर्यवेक्षक ने परखी व्यवस्थाएं, कमियां दूर करने के दिए निर्देश

कासगंज, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं वर्तमान में जनपद के 59 परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा के तहत शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक, उप निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हाथरस, डॉ. निशा अस्थाना ने आज सुबह की पाली में इंटरमीडिएट गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा के दौरान जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री गणेश इंटर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज, श्रीमती द्रौपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज आदि केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। कुछ केंद्रों पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नियुक्त कक्ष निरीक्षक बिना परिचय पत्र के ड्यूटी करते पाए गए, जिन्हें आज ही संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से परिचय पत्र बनवाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी परीक्षाओं में सभी कक्ष निरीक्षक परिचय पत्र के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहें। श्री गणेश इंटर कॉलेज, सोरों रोड में एक परीक्षा विषय शिक्षक को कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी करते हुए पाया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से हटाने और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी गई।
इसके अलावा, पर्यवेक्षक ने तहसील के निकट स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षाओं की सघन निगरानी के लिए स्थापित जनपदीय कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उधर, बीएबी इंटर कॉलेज, सोरों रोड में संकलन केंद्र के कैमरों की स्थिति सुधारने के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचित करने का निर्देश दिया गया। अन्य सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुचिता पूर्ण ढंग से संचालित होती पाई गईं।
यह भी पढ़ें- कासगंज : ओलावृष्टि से हुई बर्बाद फसलों का दिया जाए मुआवजा, शीघ्र सर्वे कराने की मांग