मुरादाबाद में सिपाही ने की आत्महत्या, लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली

मुरादाबाद, अमृत विचार। आईजी पीएसी के आवास पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे सिपाही शिवम कुमार ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शिवम यहां संतरी के रूप में तैनात था। सिपाही की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं सिपाही की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
जनपद बिजनौर निवासी शिवम कुमार वर्ष 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में उसकी ड्यूटी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित आईजी पीएसी के आवास पर चल रही थी। जबकि आईजी पीएसी के तैनात न होने के कारण उनका आवास खाली है, लेकिन यहां गार्ड और संतरी की ड्यूटी चल रही है।
सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे शिवम कुमार गेट के पास ही संतरी रूम में मौजूद था। इसी दौरान उसने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य सिपाही और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खून से लथपथ हालत में शिवम का शव पड़ा था। इसकी जानकारी मिलने पर पीएसी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल हर पहलू की जांच कर रहे हैं। सिपाही के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
राइफल की गोली से सिर के चिथड़े उड़े
मुरादाबाद, अमृत विचार: पुलिस के अनुसार सिपाही शिवम के सिर में इंसास राइफल की गोली लगी है। जिसकी वजह से उसके सिर के चिथड़े उड़ गए। पुलिस अभी इस बात को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है कि सिपाही शिवम ने खुद को गोली मारी है या फिर अचानक ट्रिगर दब जाने की वजह से कोई हादसा हुआ है।
आईपीएस आशुतोष पर है आईजी पीएसी का चार्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पीएसी के पश्चिमी जोन के आईजी का कार्यालय और आवास है। लेकिन यहां काफी समय से किसी अधिकारी की तैनाती नहीं है। ऐसे में पीएसी मुख्यालय पर तैनात आईपीएस आशुतोष कुमार के पास ही आईजी पीएसी पश्चिमी जोन का भी प्रभार है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: हादसे में युवक की मौत पर रोड जाम की कोशिश, हंगामा