लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना गोला क्षेत्र के गांव जलालपुर के पास कार और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई, जिसमें ई-रिक्शा सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, थाना पढुआ क्षेत्र में पेपर देने जा रहे एक छात्र की बाइक गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसा 1: कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार युवक की मौत, एक घायल
हादसा मंगलवार की सुबह पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर गांव जलालपुर पुलिया के पास हुआ। कार की सामने से हुई टक्कर में ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार गांव ढखवा निवासी सदाशिव (34) पुत्र जगमोहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके गांव का ही दिलीप कुमार (28)  गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए कार को कब्जे में लिया है। 

हादसा 2: परीक्षा देने जा रहे छात्र की बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, मौत 
थाना व कस्बा शारदानगर निवासी सूर्यांश वर्मा पुत्र विक्रम वर्मा हाईस्कूल का छात्र था। वह मंगलवार की सुबह बाइक से परीक्षा देने के लिए निघासन स्थित एक इंटर कॉलेज को जा रहा था। थाना पढुआ क्षेत्र के सिसैया में उसकी बाइक गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद हादसे की खबर उसके परिवार वालों को दी। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: घर के सामने खड़े होने का किया था विरोध, नाराज युवकों ने लाठी-डंडे से कर दिया हमला

ताजा समाचार

UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 
Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना 
शाहजहांपुर: होली पर दो पक्षों में विवाद होने पर चले ईंट-पत्थर और लाठी डंडे