गुमनामी के कफन में दफन हो गईं सनसनीखेज हत्याएं: कानपुर में इन वारदातों के खुलासे दूर, पुलिस खेल रही जांच, जांच

गुमनामी के कफन में दफन हो गईं सनसनीखेज हत्याएं: कानपुर में इन वारदातों के खुलासे दूर, पुलिस खेल रही जांच, जांच

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर, सचेंडी, कर्नलगंज और गोविंदनगर थानाक्षेत्रों में हत्या कर फेंके गए शवों की अब तक पहचान के साथ खुलासे नहीं हो सके हैं। इनमें दो युवतियां शामिल हैं, वहीं तीन का पोस्टमार्टम के बाद भी पता नहीं लग सका है, वह शव महिला का है, या पुरुष का। पुलिस हर बार की तरह जांच का राग अलाप रही है। जिससे हत्याएं गुमनामी के कफन में दफन हो गईं।  

कुछ यह घटनाएं बानगी :

केस-1 : घाटमपुर में सिर, हाथ पैर काटकर बोरी में फेंका शव 

घाटमपुर थानाक्षेत्र के रंजीतपुर गांव के तालाब में तीन मार्च को एक बोरे में धड़ मिला था। उसका सिर, दोनों हाथ, पैर गायब थे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के 50 सीसीटीवी की फुटेज देखा लेकिन कोई संदिग्ध कार या व्यक्ति नहीं दिखा। 

केस-2 : पॉलीथिन में लिपटा अधजला युवती का शव 

दिसंबर 2024 में सचेंडी थानाक्षेत्र के भौंती से भीमसेन की ओर जाने वाली सड़क पर सुजानपुर रेलवे अंडरपास से 50 मीटर दूर एक पॉलीथीन में लिपटा हुआ युवती का शव मिला था। शव का चेहरा और कपड़े जले हुए थे। शव के पास ही एक रिंच और पोटली मिली। पोटली में नशीली गोलियां थीं। आशंका थी कि गाड़ी की डिक्की से शव उतारने के दौरान रिंच गिरा होगा। चार महीने बीतने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

केस-3 : तीन बोरियों में पांच टुकड़ों में मिला था शव 

17 जून 2023 को कर्नलगंज थानाक्षेत्र में पुलिस कमिश्नर आवास के पास तीन बोरियों में पांच टुकड़ों में युवक का शव मिला था। इस सनसनीखेज वारदात को हल करने के लिए पुलिस की कई टीम और तेज तर्रार पुलिस कर्मी लगाए गए लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने पूरे भारत में उसकी प्रोफाइल की डिटेल भेजी थी। साथ ही दूरदर्शन और आकाशवाणी के साथ-साथ सोशल मीडिया से मदद ली लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 

केस-4 : गोविंद नगर में सिर, हाथ, पैर काटकर फूंक दिया गया था शव 

22 अगस्त 2023 को गोविंद नगर थानाक्षेत्र में कानपुर-इटावा हाईवे पर गुजैनी पुल के नीचे नौरैया खेड़ा में एक शव मिला था। शव का सिर, हाथ, पैर काटे गए थे। साथ ही शव को भी फूंक दिया गया था। तीन दिन तक पहचान न हो पाने के बाद पुलिस ने लावारिस में पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करा दिया था। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में DM ने DIOS कार्यालय का किया निरीक्षण: 14 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, वेतन रोका, हाथीपुर PHC में सिर्फ कर्मचारी मिला...