लखीमपुर खीरी: मां का दावा बेटी से हुआ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने बदलवाई तहरीर

लखीमपुर खीरी: मां का दावा बेटी से हुआ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने बदलवाई तहरीर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई किशोरी से तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे घर में बंधक बना लिया। पीड़िता की मां का कहना है कि उसने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने उसे फाड़ कर फेंक दिया। दूसरी तहरीर लिखवाई और उसकी पुत्री को आरोपी के घर से बरामद कर बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि पुलिस के साथ बयान देने पहुंची उसकी पुत्री को कोर्ट के बाहर सोमवार को आरोपियों ने डराया धमकाया, जिसका उसके पास वीडियो भी है। पीड़िता ने एसपी से मिलकर पूरे मांमले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि दो फरवरी की शाम करीब आठ बजे उसकी 14 वर्षीय पुत्री शौच के लिए गई थी, तभी गांव के ही सहरू‌द्दीन, जहरुद्दीन व सफायत ने उसे दबोच लिया। आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद मुंह बंद कर उसे उठा ले गए। तलाश करने के दौरान दसवें दिन जानकारी हुई कि उसकी पुत्री को आरोपी अपने घर ले आए हैं तो उसने 12 फरवरी को थाना फरधान पुलिस को तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। 

महिला का कहना है कि दरोगा प्रवीण कुमार ने उसकी तहरीर फाड़कर फेंक दी। सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिया। बोल-बोलकर थाने पर किसी व्यक्ति से तहरीर लिखवा ली और तीन आरोपियों की जगह सहरूद्दीन के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की। पॉक्सो एक्ट भी नहीं लगाया, जबकि उसने कक्षा 5 की टीसी भी पुलिस को दी थी। 

उसकी पुत्री को पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया, लेकिन पुलिस ने न तो उसकी पुत्री का मेडिकल कराया और न ही उसे उनकी सपुदर्गी में दिया। जानबूझकर पुलिस ने मेडिकल और कोर्ट में बयान कराने में देरी की। काफी समय बीतने के बाद मेडिकल परीक्षण कराया। सोमवार को महिला सिपाही आकांक्षा कुशवाहा कोर्ट में बयान कराने उसकी बेटी को लेकर आई थी। 

कोर्ट के बाहर दो आरोपी महिला सिपाही के सामने ही उसकी पुत्री को डराते-धमकाते रहे, जिसका उसके पास वीडियो भी है। उसे व उसके पति को बेटी से मिलने तक नहीं दिया गया। मेडिकल कराने और एसओ को देने के नाम पर पुलिस ने उससे 15 हजार रुपये भी ले लिए। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, महिला ने जो तहरीर दी थी। उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के कोर्ट में बयान कराए गए हैं। बयानों का अवलोकन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत हैं- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष फरधान।

यह भी पढ़ें- कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री

ताजा समाचार

Lucknow News: ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन, अपर नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश
बिहार: अब मुंगेर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल, 24 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
करण टैकर ने थ्रिलर सीरीज 'Special Ops' के पांच साल पूरे होने का मनाया जश्न, बोले-मुझे अभी भी वह पहला दिन याद है जब...
शाहजहांपुर में बाघ के देखे जाने से ग्रामीणों में डर, पशुओं को बनाया निवाला
Bareilly: 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें
CHC में डॉक्टर समय से नहीं कर रहे ड्यूटी... स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निकाला मास्टर प्लान